24 घंटा से अधिक समय से बिजली आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश

पड़वा : तुकबेरा ग्रिड से 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है, क्योंकि किसानों को गेहूं की फसल की सिंचाई करनी पड़ रही है. बिजली नहीं रहने से फसल को नुकसान हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 12:39 AM
पड़वा : तुकबेरा ग्रिड से 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है, क्योंकि किसानों को गेहूं की फसल की सिंचाई करनी पड़ रही है.
बिजली नहीं रहने से फसल को नुकसान हो रहा है. इस संबंध में बुधवार को करीब दो बजे पूर्व उपप्रमुख वीरेंद्र सिंह ने विभाग के कार्यपालक अभियंता से बिजली आपूर्ति बाधित रहने का कारण जानना चाहा, तो कार्यपालक अभियंता ने कहा कि कब से आपूर्ति बाधित है.
उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. पूर्व उपप्रमुख श्री सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की अधिकारी की लापरवाही के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. 24 घंटा से अधिक हो गया, लेकिन विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसकी जानकारी नहीं है. यह दर्शा रहा है कि विभाग के लोगों को उपभोक्ताओं की कोई चिंता नहीं है और वे बेहतर सुविधा देने की बात कह रहे हैं.
तत्काल बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. तुकबेरा ग्रिड से तुकबेरा, कंडा, पडवा, मुरमा, करचा, पतरिया आदि गांवों को बिजली की आपूर्ति की जाती है.

Next Article

Exit mobile version