खलिहान में लगी आग ,50 हजार का नुकसान

खलिहान में लगी आग ,50 हजार का नुकसान मोहम्मदगंज. मोहम्मदगंज के साप्ताहिक बाजार स्थित खलिहान में बुधवार की दोपहर आग लग जाने से खलिहान में रखे पांच सौ गेहूं के बोझा जल कर नष्ट हो गया. इस घटना में किसान कन्हाई चौरसिया ,रामजी चौरसिया, भिखारी चौरसिया, मखन चौरसिया, सुरेश प्रसाद, अशोक चौरसिया, रामलाल चौरसिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:41 PM

खलिहान में लगी आग ,50 हजार का नुकसान मोहम्मदगंज. मोहम्मदगंज के साप्ताहिक बाजार स्थित खलिहान में बुधवार की दोपहर आग लग जाने से खलिहान में रखे पांच सौ गेहूं के बोझा जल कर नष्ट हो गया. इस घटना में किसान कन्हाई चौरसिया ,रामजी चौरसिया, भिखारी चौरसिया, मखन चौरसिया, सुरेश प्रसाद, अशोक चौरसिया, रामलाल चौरसिया के गेंहू के बोझे जलकर नष्ट हो गये. इसमें 50 हजार से अधिक का नुकसान बताया जाता है. इस संबंध में भुक्त भोगियों ने मोहम्मदगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल को लिखित जानकारी देकर मुआवजे की मांग की है. महावीरी झंडा लगाया मोहम्मगंज के दुकानदार संघ की ओर से रामनवमी पर महावीरी झंडा लगाया गया. नये वर्ष व रामनवमी की बधाई से संबंधित बैनर व ध्वज सभी चौक-चौराहों व प्रतिष्ठानों पर लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version