14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैनात हैं सीआरपीएफ व डीएपी के 750 पुलिसकर्मी, तीन लेयर की है सुरक्षा

मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन की देखरेख में मतगणना की प्रशासनिक तैयारी चल रही है.

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी. पलामू के पांचों विधानसभा का मतगणना जीएलए कॉलेज परिसर स्थित भवन में होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन की देखरेख में मतगणना की प्रशासनिक तैयारी चल रही है. डीडीसी शब्बीर अहमद ने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गिनती का कार्य सबसे पहले शुरू किया जायेगा. इसके बाद इवीएम से प्राप्त मतों की गिनती का कार्य शुरू होगा. इसके लिए सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 750 पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है. जिसमें एक कंपनी सीआरपीएफ, जैप व जिला सशस्त्र बल को तैनात किया गया है. इसमें से 150 महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया है. बताया कि पहला लेयर सीआरपीएफ का है. दूसरे व तीसरे लेयर में जिला सशस्त्र बल व जैप के जवान को लगाया गया है. मतगणना केंद्र के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी की तैनाती की जायेगी. मतगणना में करीब 150 मजदूर को भी लगाये गये हैं. इवीएम को लाने व ले जाने काम करेंगे. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए मजदूरों का अलग-अलग टी शर्ट रहेगा. जिससे कार्य करने में परेशानी न हो. मजदूर की टी शर्ट पर टेबल नंबर अंकित रहेगा, ताकि उसी टेबुल के लिए वह काम करेगा. मतगणना कार्य की पूरी रिकॉर्डिंग व स्टील फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. प्रत्येक राउंड के खत्म होने के बाद काउंटिंग टेबल के कर्मी, अधिकारी व आब्जर्वर के हस्ताक्षर होने के बाद ही विधानसभावार प्रत्येक राउंड की गिनती की घोषणा की जायेगी. इसके लिए अलग से 10 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी को भी मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही होगी. मतगणना हॉल के अंदर जिस भी व्यक्ति के पास चुनाव आयोग के अनुसार पास दिया गया होगा. सिर्फ उसी व्यक्ति को पूरी तरह जांच पड़ताल करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा. यहां तक की मतगणना परिसर में भी प्रवेश करने के थोड़ी दूर के बाद मोबाइल का प्रयोग वर्जित कर दिया जायेगा. जो भी व्यक्ति मोबाइल लेकर जाएंगे उनका मोबाइल सुरक्षित रूप से जमा कर लिया जाएगा और उनके लौटने के बाद मोबाइल वापस कर दिया जायेगा. मालूम हो कि पलामू जिले में 13 नवंबर को पांच विधानसभा के लिए मतदान हुआ था. जिसमें डलटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद व पांकी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें