रश्वित लेनेवाले सीसीएलकर्मी के खिलाफ चार्जशीट

रिश्वत लेनेवाले सीसीएलकर्मी के खिलाफ चार्जशीटसंवाददाता, रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बीके त्रिपाठी की अदालत में पांच हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोपी शंकर पार के खिलाफ सीबीआइ इंस्पेक्टर ने चार्जशीट दाखिल की़ अदालत ने मामले संज्ञान लेते हुए अगली सुनवाई की तिथि 13 अप्रैल तय की है़ जानकारी के मुताबिक तीन मार्च को सीसीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:28 PM

रिश्वत लेनेवाले सीसीएलकर्मी के खिलाफ चार्जशीटसंवाददाता, रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बीके त्रिपाठी की अदालत में पांच हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोपी शंकर पार के खिलाफ सीबीआइ इंस्पेक्टर ने चार्जशीट दाखिल की़ अदालत ने मामले संज्ञान लेते हुए अगली सुनवाई की तिथि 13 अप्रैल तय की है़ जानकारी के मुताबिक तीन मार्च को सीसीएल के पीपीएफ कर्मचारी शंकर पार को जयशंकर पटेल से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था़ जयशंकर पटेल से पीपीएफ अकाउंट में उसके पिता का नाम शामिल कराने के एवज में शंकर पार ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी़ तीन मार्च से ही आरोपी जेल में है़

Next Article

Exit mobile version