ओके.. आठ से मंदिर परिसर में रोज लगेगा अखाड़ा
ओके.. आठ से मंदिर परिसर में रोज लगेगा अखाड़ा श्री राम-जानकी दरबार में पूजा समिति गठित चदंवा . सरोज नगर स्थित श्री राम-जानकी दरबार में रामनवमी के मद्देनजर मंगलवार की शाम श्रद्धालुओं की बैठक हुई. अध्यक्षता किरण प्रसाद ने की. इसमें धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाने पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि […]
ओके.. आठ से मंदिर परिसर में रोज लगेगा अखाड़ा श्री राम-जानकी दरबार में पूजा समिति गठित चदंवा . सरोज नगर स्थित श्री राम-जानकी दरबार में रामनवमी के मद्देनजर मंगलवार की शाम श्रद्धालुओं की बैठक हुई. अध्यक्षता किरण प्रसाद ने की. इसमें धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाने पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि शुक्रवार 8 अप्रैल की शाम से मंदिर परिसर में प्रतिदिन अखाड़ा लगाया जायेगा. श्री रामनवमी के दिन दोपहर में झंडा पूजा व महाआरती होगी. इसके बाद अखाड़ा में खेल-तमाशा होगा. शस्त्र प्रदर्शन भी किया जायेगा. मंदिर परिसर से झांकी निकाली जायेगी. यह शोभा यात्रा के साथ देवी मंडप तक जायेगी. सर्व सम्मति से पूजा समिति का गठन किया गया. इनमें अध्यक्ष किरण प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष शशिकांत गिनोडिया, सचिव सीताराम जी, सह सचिव मोहन लाल वरू, सह कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल चुने गये. इनके अलावा शैलेश सिंह, प्रदीप अग्रवाल, संदीप साहू, बिशुन अग्रवाल, निहाल अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, रंजन शर्मा, नागेंद्र साहू, मनोज सिंह, मुरली अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.