छिपादोहर में आठ से नवाह्न परायाण पाठ महायज्ञ

छिपादोहर में आठ से नवाह्न परायाण पाठ महायज्ञ बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर में रामनवमी पर्व को लेकर आठ अप्रैल से शुरू होने वाली नौ दिवसीय नवाह्न परायाण पाठ महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधायक हरिकृष्ण सिंह महायज्ञ का उदघाटन करेंगे. यज्ञ के लिए हवन कुंड व यज्ञ कुटिया का निर्माण छिपादोहर बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:44 PM

छिपादोहर में आठ से नवाह्न परायाण पाठ महायज्ञ बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर में रामनवमी पर्व को लेकर आठ अप्रैल से शुरू होने वाली नौ दिवसीय नवाह्न परायाण पाठ महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधायक हरिकृष्ण सिंह महायज्ञ का उदघाटन करेंगे. यज्ञ के लिए हवन कुंड व यज्ञ कुटिया का निर्माण छिपादोहर बाजार परिसर में किया गया है. पूरा छिपादोहर महाबीर झंडा से पाट दिया गया है. आठ अप्रैल को कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया जायेगा. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ कमेटी का गठन किया गया है. इसमें पंकज कुमार गिरि को अध्यक्ष, सुमित कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि सदस्यों में पप्पू कुमार, रितेश कुमार अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, रोशन कुमार, पिंटू अग्रवाल, विकास वर्मा, दुर्गा प्रसाद, गोलू अग्रवाल शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version