भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभावित परिवार से मिले

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभावित परिवार से मिले प्रतिनिधि:मेदिनीनगर:लेस्लीगंज प्रखंड के झगरपुर गांव में रामवतार भुइंया के घर में आग लग गयी. वही घर के बाहर रखे गेहूं का 200 बोझा जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में सबकुछ जल कर राख हो गया. सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी अगलगी से प्रभावित परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:00 PM

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभावित परिवार से मिले प्रतिनिधि:मेदिनीनगर:लेस्लीगंज प्रखंड के झगरपुर गांव में रामवतार भुइंया के घर में आग लग गयी. वही घर के बाहर रखे गेहूं का 200 बोझा जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में सबकुछ जल कर राख हो गया. सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी अगलगी से प्रभावित परिवार मिले. उन्होंने हरसंभव सहयोग करने की बात कही. श्री तिवारी ने बीडीओ को मोबाइल पर फोन कर तत्काल राशन मुहैया कराने को कहा. जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि रामवतार टीवी की बीमारी से ग्रसित है. आग लगने से सकबुछ खत्म हो गया है. उन्होंने जिला प्रशासन से सरकारी योजना का लाभ देने की मांग की है. जिससे प्रभावित परिवार को सहयोग मिल सके. मौके पर अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेशमंत्री चतुर्गुण राम, मंडल अध्यक्ष विक्रमादित्य दुबे, हरतुआ पंसस नीलकंड गिरि, प्रकाश रवि, अनुज शुक्ला, देवनाथ राम, रामप्रसाद राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version