जल संकट से निबटने को लेकर बनी रणनीति
जल संकट से निबटने को लेकर बनी रणनीति पाटन. बुधवार को नावाखास पंचायत सचिवालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया सरिता देवी ने की. बैठक में पंचायत क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, किसान मित्र व स्वास्थ्य सहिया मौजूद थीं. मुखिया ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की और उन्हें अपनी […]
जल संकट से निबटने को लेकर बनी रणनीति पाटन. बुधवार को नावाखास पंचायत सचिवालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया सरिता देवी ने की. बैठक में पंचायत क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, किसान मित्र व स्वास्थ्य सहिया मौजूद थीं. मुखिया ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की और उन्हें अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन सही तरीके से करने का निर्देश दिया. बैठक में पेयजल संकट पर चर्चा की गयी. कई लोगों ने अपनी राय दी. इससे निबटने के लिए विचार-विमर्श किया गया कि किस तरह मनुष्य एवं मवेशियों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सकता है. बैठक में पूर्व मुखिया चंद्रदेव सिंह, पूर्व पंसस रामप्रवेश सिंह, रामलाल यादव, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे.पंप की चोरीपाटन. पाटन थाना क्षेत्र के कोइरियाडीह गांव में दो मोटर पंप की चोरी हो गयी. इस मामले में भुक्तभोगी वीरेंद्र सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है.