औपबंधिक मेधा सूची जारी की गयी: आरडीडीइ
औपबंधिक मेधा सूची जारी की गयी: आरडीडीइ फोटो 6डाल पीएच 41कैप्सन: बैठक में आरडीडीइ व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय पलामू अंतर्गत वर्ष 2014-16 के लिए 250 औपबंधिक मेधा सूची जारी की गयी. चयन समिति द्वारा बैठक के बाद सूची जारी की गयी है. आरडीडीइ रामयतन राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने बताया कि […]
औपबंधिक मेधा सूची जारी की गयी: आरडीडीइ फोटो 6डाल पीएच 41कैप्सन: बैठक में आरडीडीइ व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय पलामू अंतर्गत वर्ष 2014-16 के लिए 250 औपबंधिक मेधा सूची जारी की गयी. चयन समिति द्वारा बैठक के बाद सूची जारी की गयी है. आरडीडीइ रामयतन राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने बताया कि प्रमंडल के चार प्राथमिक शिक्षक ट्रेनिग कॉलेज के नामांकन को लेकर चयन समिति की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि 8177 आवेदन आये थे. इसमें मेरिट के अनुसार सूूची जारी की गयी. उन्होंने कहा एनआइसी के बेबसाइट पर लिस्ट को डाल दिया जायेगा. औपबंधिक मेधा सूची 250 विद्यार्थियों का डाला गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी आवेदक संबंधित कॉलेज में आपत्ति दर्ज करा सकते है. बैठक में पलामू के डीइओ रतन कुमार महावर, महिला ट्रेनिग कॉलेज के प्राचार्या वदंना नंदी, रेहला ट्रेनिग कॉलेज के प्राचार्य प्रतिनिधि अरविंद कुमार, लातेहार ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य जैनेंद्र कुमार, सतबरवा ट्रेनिंग कॉलेज के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे.