दो साल से बंद है वद्यिालय

दो साल से बंद है विद्यालय नौडीहा. नौडीहा के अति उग्रवाद प्रभावित इलाका डगरा के रायबार न्यूप्राथमिक विद्यालय दो वर्षों से बंद है. ग्रामीणों की शिकायत है कि संभवत: यह विद्यालय कागज पर चल रहा है. ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है. कहा है कि विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:17 PM

दो साल से बंद है विद्यालय नौडीहा. नौडीहा के अति उग्रवाद प्रभावित इलाका डगरा के रायबार न्यूप्राथमिक विद्यालय दो वर्षों से बंद है. ग्रामीणों की शिकायत है कि संभवत: यह विद्यालय कागज पर चल रहा है. ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है. कहा है कि विद्यालय में दो पारा शिक्षक पदस्थापित हैं, जिसमें सचिव के रूप में अवधबिहारी सिंह व एक अन्य शिक्षक बजरंगी प्रसाद है. दोनों विद्यालय नहीं जाते हैं. इसलिए बच्चों का भविष्य बिगड़ रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से कहा है कि यदि मामले की छानबीन हो, तो कई मामले उजागर होंगे. उन्हें सूचना मिली है कि छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन, पोशाक आदि की राशि का भी गबन किया जा रहा है. आवेदन सौपने वालों में नरेंद्र कुमार रवि, मुनिया देवी, संगीता देवी, अजय यादव, आरती कुमारी, ह्रदयनारायण सिंह, ललन भुइंया सहित कई लोगों का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version