कमलेश बने समिति के अध्यक्ष
कमलेश बने समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि:बेतलारामनवमी पूजा को लेकर पोखरी मंदिर परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नरेश प्रसाद ने की. बैठक में पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं दशमी को दोगोला का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया. कमेटी में कमलेश प्रसाद को अध्यक्ष, संजय राम को सचिव, दिलीप […]
कमलेश बने समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि:बेतलारामनवमी पूजा को लेकर पोखरी मंदिर परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नरेश प्रसाद ने की. बैठक में पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं दशमी को दोगोला का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया. कमेटी में कमलेश प्रसाद को अध्यक्ष, संजय राम को सचिव, दिलीप प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया, जबकि देवलाल सोनी, प्रमोद सोनी, ओमप्रकाश कुमार, शंकर प्रसाद, संजय प्रसाद, शशिकांत प्रजापति, लालबिहारी प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, संतोष प्रसाद, दशरथ साव को सदस्य बनाया गया है.सम्मेलन की तैयारी जोरों परबेतला. मुसलिम समाज द्वारा दहेज बहिष्कार को लेकर 24 अप्रैल को पोखरी में आहूत सम्मेलन की सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. समाजसेवी सह कार्यक्रम के संयोजक हाजी मुमताज अली ने बताया कि पूरे पलामू प्रमंडल में इस अभियान को लेकर चर्चा शुरू कर दी गयी है. सभी लोगों के द्वारा इसकी सराहना की जा रही है. दहेज को मिटाने के लिए मुसलिम समाज के लोग पहल करें, इसके लिए गांव-गांव में संपर्क अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि पलामू प्रमंडल से दहेज को मिटा कर ही समाज के लोग दम लेंगे. बाद में राज्य स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.