जय श्रीराम के जयघोष के साथ निकला मंगलवारी जुलूस
मेदिनीनगर : रामनवमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पलामू के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को लेकर लोग उत्साहित हैं. विभिन्न पूजा संघों द्वारा रामनवमी पूजा की तैयारी जोरों से की जा रही है. मंगलवार को कई जगहों पर मंगलवारी जुलूस निकाला गया. कई पूजा संघ के लोग […]
मेदिनीनगर : रामनवमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पलामू के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को लेकर लोग उत्साहित हैं. विभिन्न पूजा संघों द्वारा रामनवमी पूजा की तैयारी जोरों से की जा रही है. मंगलवार को कई जगहों पर मंगलवारी जुलूस निकाला गया. कई पूजा संघ के लोग महावीरी झंडा लेकर बाजे-गाजे के साथ जुलूस में शामिल हुए.
श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में मेदिनीनगर में मंगलवारी जुलूस निकला. जय श्री राम व जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा. छहमुहान से हॉकर संघ व कन्नी राम चौक से ओमशांति क्लब ने बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला. इसके अलावा अन्य संघों ने भी महावीरी जुलूस निकाला था. विभिन्न मार्गों से होते हुए लोग बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचे, जहां विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गयी. आरती के बाद जुलूस का समापन हुआ. मंगलवारी जुलूस में श्रीमहावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगलकिशोर ने कहा कि पलामू का रामनवमी पूरे झारखंड के लिए मिसाल बनेगा. इसकी तैयारी तेज गति से चल रही है.
जुलूस में गणेश गिरी, विशेश्वर गिरी, कमल गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, आलोक सौंडिक, दीपू चौरसिया, राजहंस अग्रवाल, विकास सिंह, पंकज जायसवाल, गोपाल प्रसाद, दीपू सोनी, शंभूनाथ अग्रवाल, सुनील सिंह, मोहन राम, गंगासागर, राजू, अजय सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.