ओके…आगजनी में लाखों का सामान राख
अोके…आगजनी में लाखों का सामान राखहुसैनाबाद. पलामू हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बैरांव पंचायत के गेडुराही गांव निवासी मुंशी मेहता के घर बुधवार की दोपहर आग लग गयी. इस अगलगी में घर में रखा सामान बर्तन, अनाज, कपड़ा, आभूषण व नकद 10 हजार रुपये समेत एक लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. आग लगने […]
अोके…आगजनी में लाखों का सामान राखहुसैनाबाद. पलामू हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बैरांव पंचायत के गेडुराही गांव निवासी मुंशी मेहता के घर बुधवार की दोपहर आग लग गयी. इस अगलगी में घर में रखा सामान बर्तन, अनाज, कपड़ा, आभूषण व नकद 10 हजार रुपये समेत एक लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया रेणु देवी ने घटना का जायजा लिया . मुखिया ने भुक्तभोगी को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.