महावीर मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियान
महावीर मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियानफोटो:–07एचडीएन05– सड़कों की सफाई करते मंडल के लोगहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर मुख्य बाजार में नवरात्रि शुरू होने के पूर्व बाजार क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान का असर दिखने लगा है. गुरुवार को हैदरनगर के पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में महावीर मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में […]
महावीर मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियानफोटो:–07एचडीएन05– सड़कों की सफाई करते मंडल के लोगहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर मुख्य बाजार में नवरात्रि शुरू होने के पूर्व बाजार क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान का असर दिखने लगा है. गुरुवार को हैदरनगर के पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में महावीर मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत हनुमान मंदिर परिसर से हुई. हैदरनगर मेन रोड होते थाना रोड, बैंक रोड, शिवाला रोड तक सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर संतोष सिंह ने कहा कि चैत नवरात्र के आगाज से देवी देवताओं का आगमन होता है. स्वच्छता अभियान में पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह के साथ पंसस रामप्रवेश मेहता, भारद्वाज दास, मंटू मेहता, संतन चौधरी, अशोक सोनी, अर्जुन प्रजापति, मनोज मालाकार, धीरज मोदनवाल, रंजन मोदनवाल, अनिल सोनी, राजू कशेरा, अप्पू गुप्ता, सौरभ गुप्ता आदि महावीर मंडल के कई सदस्य शामिल थे.