ओके…स्वच्छ मन से शरीर रहेगा स्वस्थ : मुखिया

अोके…स्वच्छ मन से शरीर रहेगा स्वस्थ : मुखियापाटन(पलामू). स्वच्छता अभियान को लेकर पाटन प्रखंड के काला पहाड़ गांव में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सुठा पंचायत की मुखिया लक्ष्मण राम ने की. बैठक में मुखिया श्री राम ने कहा कि गांव को स्वच्छ रखने की सबकी जिम्मेवारी है. इसमें लोग अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:45 PM

अोके…स्वच्छ मन से शरीर रहेगा स्वस्थ : मुखियापाटन(पलामू). स्वच्छता अभियान को लेकर पाटन प्रखंड के काला पहाड़ गांव में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सुठा पंचायत की मुखिया लक्ष्मण राम ने की. बैठक में मुखिया श्री राम ने कहा कि गांव को स्वच्छ रखने की सबकी जिम्मेवारी है. इसमें लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. क्योंकि स्वच्छ मन रहेगा, तभी शरीर भी स्वस्थ रहेगा. गांव में गंदगी न फैलायें व सफाई का विशेष का ख्याल रखें तब जाकर गांव में स्वच्छता अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी. मौके पर जल साहिया अंजु कुंवर, साहिया प्रतिमा देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version