बैंक कर्मी पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

बैंक कर्मी पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का आरोपबीडीओ के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंपा बरवाडीह. झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ की बरवाडीह इकाई द्वारा बैंक में व्याप्त अव्यवस्था व बैंक कर्मी अनिल कुमार सिन्हा की मनमानी के विरोध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के माध्यम से लातेहार उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए कारवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:01 PM

बैंक कर्मी पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का आरोपबीडीओ के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंपा बरवाडीह. झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ की बरवाडीह इकाई द्वारा बैंक में व्याप्त अव्यवस्था व बैंक कर्मी अनिल कुमार सिन्हा की मनमानी के विरोध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के माध्यम से लातेहार उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए कारवाई की मांग की गयी. गुरुवार को उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड की एसबीआइ शाखा में व्याप्त अनियमितता व ग्राहकों की परेशानी की शिकायत पर एलडीएम निरध कुमार व बीडीओ संजय कुमार बैंक में जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकार शशि शेखर भी अधिकारियों के साथ थे. इसी दौरान बैंक कर्मी अनिल सिन्हा ने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इस घटना के विरोध में संघ के बरवाडीह, बेतला, छिपादोहर के पत्रकारों ने बीडीओ को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर बैंक कर्मी अनिल सिन्हा पर कार्रवाई करने, बैंक में व्याप्त अव्यवस्था को दूर करने, ग्राहकों की सुविधा के लिए एटीएम मशीन चालू करने की मांग की है. मौके पर संजय कुमार, प्रमोद कुमार, अर्जुन विश्वकर्मा, मयंक विश्वकर्मा, अनिल सिंह, अख्तर समेत अन्य पत्रकार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version