तसरिया में 48 वर्षीय व्यक्ति का भुजाली से गला काटा, मौत
तसरिया में 48 वर्षीय व्यक्ति का भुजाली से गला काटा, मौतहत्या के कारण का नहीं हो सका खुलासागांव के ही एक व्यक्ति ने सोते समय घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम आरोपित गिरफ्तार, पुलिस छानबीन में जुटीप्रतिनिधि 4 दलाहीमसलिया थाना क्षेत्र के नूतन तसरिया गांव के एक व्यक्ति की भुजाली से गर्दन काट […]
तसरिया में 48 वर्षीय व्यक्ति का भुजाली से गला काटा, मौतहत्या के कारण का नहीं हो सका खुलासागांव के ही एक व्यक्ति ने सोते समय घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम आरोपित गिरफ्तार, पुलिस छानबीन में जुटीप्रतिनिधि 4 दलाहीमसलिया थाना क्षेत्र के नूतन तसरिया गांव के एक व्यक्ति की भुजाली से गर्दन काट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है़ यह घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है़ ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुड़ध हांसदा ओझागुणी का काम किया करता था. बुधवार की रात वह अपने घर में सोया हुआ था. अचानक गांव के ही सुनीराम मरांडी घुस आया और भुजाली से 48 वर्षीय गुड़ध हांसदा के गर्दन पर वार कर दिया. भुजाली की इस वार से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के समय घर में सोये परिजनों की जैसे ही नींद खुली, सुनीराम घटना स्थल से भाग गया. हो हल्ला होने पर ग्रामीणों ने हत्यारे को उसी के घर पर घेर कर रखा और मसलिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मसलिया थाना पुलिस गुरुवार की अहले सुबह पहुंची और हत्यारोपित को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. जबकि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया. संबंध में घटना स्थल पर पहुंचे मसलिया थाना के एसआइ आरपी सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. मामले में मृतक की पत्नी सरोती सोरेन के बयान पर मसलिया थाना ने सुनीराम मरांडी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है़