ओके…महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू

अोके…महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू फोटो-नेट से : कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुप्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के पचमो गांव में श्रीराम विराट महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा से की गयी. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सोरहर-मोडहर संगम नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल उठाया. मुख्य अतिथि के रूप में हरिहरगंज पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:01 PM

अोके…महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू फोटो-नेट से : कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुप्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के पचमो गांव में श्रीराम विराट महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा से की गयी. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सोरहर-मोडहर संगम नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल उठाया. मुख्य अतिथि के रूप में हरिहरगंज पूर्वी के जिला परिषद सदस्य कमला देवी उपस्थित थी, उन्होंने कहा कि यज्ञ से संपूर्ण विश्व का कल्याण होता है. यज्ञ लोगों के जीवन में सुख-शांति व समृद्धि देती है, इस दौरान जो वातावरण तैयार होता है, उससे पूरे इलाके में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. संरक्षक नीरज सिंह उर्फ संजय सिंह ने कहा कि महायज्ञ 16 अप्रैल तक चलेगा. राष्ट्रीय कथावाचक अवधेश महंत महाराज जी द्वारा प्रवचन कथा का आयोजन किया जायेगा. दिन में रामलीला व रात में रासलीला होगा. मौके पर यज्ञ के सचिव सह पूर्व मुखिया रघुनंदन साव, कोषाध्यक्ष नंदा प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष विमलेश कुमार यादव, मुखिया युगेश सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश यादव, नीरज सिंह, देवकुमार, हीतनारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version