profilePicture

ओके..यातायात दुरुस्त के लिए पुलिस सक्रिय

अोके..यातायात दुरुस्त के लिए पुलिस सक्रियफोटो:–07एचडीएन02– जाम हटवाते पुलिस कर्मी हैदरनगर(पलामू). थाना प्रभारी मिथिलेश राम के निर्देश पर एएसआइ विजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ ट्राफिक कंट्रोल के लिए गश्त लगाया. उन्होंने बताया कि देवी धाम मेला को लेकर गाड़ियों का आना जाना बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि आये दिन अनियंत्रित यातायात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:33 PM

अोके..यातायात दुरुस्त के लिए पुलिस सक्रियफोटो:–07एचडीएन02– जाम हटवाते पुलिस कर्मी हैदरनगर(पलामू). थाना प्रभारी मिथिलेश राम के निर्देश पर एएसआइ विजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ ट्राफिक कंट्रोल के लिए गश्त लगाया. उन्होंने बताया कि देवी धाम मेला को लेकर गाड़ियों का आना जाना बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि आये दिन अनियंत्रित यातायात के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछले दिनो यहां पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का निर्देश दिया था. ट्राफिक कंट्रोल के तहत दो पहिया व चार पहिया वाहनों को सही तरीके से पार्किंग की भी हिदायत दी जा रही है. श्री राम ने आम लोगों से आह्वान किया कि वह बच्चों के हाथ में बाइक ना दें. इससे दुर्घटना की संभावना ज्यादा होती है. ऐसा पाये जाने पर उचित कार्रवाई भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version