चंदा को लेकर अभियंता को पीटा, दोनों ओर से प्रथमिकी

चंदा को लेकर अभियंता काे पीटा, दाेनाें आेर से प्रथमिकीलाेहरदगाप्रतिनिधि, लोहरदगारामनवमी के चंदा को लेकर हुए विवाद में गुरुवार काे आरइओ के सहायक अभियंता विजय कुमार दास की लोगों ने पिटाई कर दी. मामला थाना तक पहुंचा. दोनों पक्ष की ओर से लोहरदगा थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है. सहायक अभियंता ने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:33 PM

चंदा को लेकर अभियंता काे पीटा, दाेनाें आेर से प्रथमिकीलाेहरदगाप्रतिनिधि, लोहरदगारामनवमी के चंदा को लेकर हुए विवाद में गुरुवार काे आरइओ के सहायक अभियंता विजय कुमार दास की लोगों ने पिटाई कर दी. मामला थाना तक पहुंचा. दोनों पक्ष की ओर से लोहरदगा थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है. सहायक अभियंता ने कहा है कि दोपहर में अपने कार्यालय में कनीय अभियंताओं के साथ सरकारी काम का निष्पादन कर रहे थे. इसी बीच केंद्रीय महावीर मंडल के सत्यजीत कुमार सिंह उर्फ सुजित कुमार, संजय पांडेय व तीन लोग गाड़ी से पहुंचे और चंदा मांगने लगे. चंदा देने से इनकार किया, तो सुजित कुमार ने हमला कर दिया. मेरा जीभ कट गया. मैं बेहोश होकर गिर गया. इनके साथ संजय पांडेय ने भी पिटाई की. दूसरी ओर केंद्रीय महावीर मंडल के सत्यजीत कुमार सिंह ने सहायक अभियंता विजय कुमार दास पर मारपीट करने, सोने की चेन व तीन हजार रुपये लूटने का आराेप लगाते हुए लोहरदगा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version