डब्ल्यूआइसीबी के साथ विवाद में सैमी के समर्थन में आये रिचर्ड्स

डब्ल्यूआइसीबी के साथ विवाद में सैमी के समर्थन में आये रिचर्ड्स सेंट जोंस (एंटिगा)महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के ट्वेंटी-20 कप्तान डेरेन सैमी का समर्थन किया है, जिन्होंने भारत में विश्व टी-20 में अभियान के दौरान समर्थन की कमी के लिए क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआइसीबी) की आलोचना की थी. सैमी ने पिछले रविवार को विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:06 PM

डब्ल्यूआइसीबी के साथ विवाद में सैमी के समर्थन में आये रिचर्ड्स सेंट जोंस (एंटिगा)महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के ट्वेंटी-20 कप्तान डेरेन सैमी का समर्थन किया है, जिन्होंने भारत में विश्व टी-20 में अभियान के दौरान समर्थन की कमी के लिए क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआइसीबी) की आलोचना की थी. सैमी ने पिछले रविवार को विश्व टी-20 खिताब जीतने के बाद मैच के बाद समारोह में डब्ल्यूआइसीबी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि कैरेबियाई टीम रिकॉर्ड दूसरी बार ट्रॉफी जीतने के बाद बोर्ड के रवैये से काफी ‘अपमानित’ महसूस कर रही है. रिचर्ड्स ने कहा : मुझे नहीं लगता कि सैमी झूठे हैं. मुझे लगता है कि सैमी ईमानदार हैं, इसलिए यह देखना कि बोर्ड क्या करता है, काफी दिलचस्प होगा. उन्होंने ‘ऑब्जरवर’ अखबार से कहा : सैमी ने वही किया, जो उन्हें करना था, यह उसके दिमाग में था और आप देख सकते हो कि उसने जो कहा, वह काफी मायने रखता है, यह बात दिल से निकली थी.

Next Article

Exit mobile version