ओके…अपराधियों ने वाहनों में लगायी आग

अोके…अपराधियों ने वाहनों में लगायी आग राजा सिंह की मां शारदा कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत हो रहे निर्माण कार्य को पहले भी अपराधियों ने काम बंद करने की चेतवानी दी थी. काम बंद नहीं होने पर ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. फोटो कैप्सन 1 जला ट्रैक्टर प्रतिनिधि, हुसैनाबाद(पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-सोनबरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अोके…अपराधियों ने वाहनों में लगायी आग राजा सिंह की मां शारदा कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत हो रहे निर्माण कार्य को पहले भी अपराधियों ने काम बंद करने की चेतवानी दी थी. काम बंद नहीं होने पर ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. फोटो कैप्सन 1 जला ट्रैक्टर प्रतिनिधि, हुसैनाबाद(पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-सोनबरसा मुख्य पथ के बरवाडीह गांव के समीप अपराधियों ने बीती रात ट्रैक्टर व रॉलर में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर जपला-सबानो पथ निर्माण कार्य में लगा था, जिसे रात्रि में उक्त गांव के सामुदायिक भवन के समीप खड़ा कर दिया गया था. बताया जाता है की गुरुवार की रात पांच-छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी हथियारों से लैस होकर उक्त स्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर व रॉलर में केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. साथ ही मुंशी अवधेश तिवारी व जयराम सिंह की मोबाइल छीन ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. उक्त स्थल पर जेजेएपी नक्सली संगठन का परचा छोड़ा है, जिसमें लिखा है की पूर्व में भी सड़क निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी दी गयी थी. इसके बावजूद भी कार्य क्यों ने ही बंद किया गया. मालूम हो कि उक्त सड़क कार्य निर्माण गढ़वा जिला के मेराल थाना क्षेत्र के संवेदक राजा सिंह की कंपनी मां शारदा कंस्ट्रक्शन करा रही है. इस संबंध में मुंशी अवधेश तिवारी ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.शीघ्र गिरफ्तार होंगे अपराधी : इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आइपीएस अमन कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सड़क निर्माण कार्य के ने दी है. मुंशी ने बताया कि किसी संगठन द्वारा पूर्व में किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी थी. यह मामला लेवी को लेकर हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version