ओके…फैसला वापस ले सरकार
अोके…फैसला वापस ले सरकार मेदिनीनगर. झारखंड प्रदेश मूल चंद्रवंशी महासभा ने राज्य सरकार के स्थानीय नीति की भर्त्सना की है. महासभा के प्रदेश संयोजक रंजन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से झारखंड राज्य में रहने वाले पिछड़ी जातियों व अगड़ी जातियों के खतियानी रैय्यतों को नुकसान होगा. वहीं अन्य राज्यों से […]
अोके…फैसला वापस ले सरकार मेदिनीनगर. झारखंड प्रदेश मूल चंद्रवंशी महासभा ने राज्य सरकार के स्थानीय नीति की भर्त्सना की है. महासभा के प्रदेश संयोजक रंजन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से झारखंड राज्य में रहने वाले पिछड़ी जातियों व अगड़ी जातियों के खतियानी रैय्यतों को नुकसान होगा. वहीं अन्य राज्यों से आकर झारखंड में रहने वाले लोगों को स्थानीयता का लाभ मिल जायेगा. जरूरत है सरकार के इस निर्णय के खिलाफ झारखंडवासियों को मुखर होने की. सरकार अपने इस निर्णय को वापस ले, नहीं तो महासभा चरणबद्ध आंदोलन चलाने को विवश होगी.