शक्षिा सबको मिलें : एसडीओ

शिक्षा सबको मिलें : एसडीओ नौडीहा(पलामू). स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. इसका उदघाटन एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. कार्यशाला में एसडीओ ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना सबका अधिकार है. सबको समान शिक्षा मिले, यह सरकार का प्रयास है. अभियान की सफलता तभी होगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

शिक्षा सबको मिलें : एसडीओ नौडीहा(पलामू). स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. इसका उदघाटन एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. कार्यशाला में एसडीओ ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना सबका अधिकार है. सबको समान शिक्षा मिले, यह सरकार का प्रयास है. अभियान की सफलता तभी होगी, जब शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधि मिल कर काम करेंगे. अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाये, ताकि सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके. जिप सदस्य नरेश भुइयां ने कहा कि सरकार ने जो शिक्षा के लिए अभियान चलाया है, उसे सफल बनाने की जरूरत है. मौके पर प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी, बीडीओ राजेश एक्का, सीओ विजय हेमराज खलखो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरूण कुमार वैद्य, गौतम कुमार सिंह, मुखिया रामचरितर पासवान, बीर विक्रमादित्य सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version