मोहम्मदगंज. प्रखंड कृषि पदाधिकारी नौशाद आलम ने सोमवार को किसानों की भूमि की उर्वरक शक्ति बढ़ाने वाले फॉस्फेट खाद को प्रखंड परिसर के गोदाम में अपनी उपस्थिति रखवाया है. श्री आलम के दिशा निर्देश में सुरक्षित रूप से किसानों के बीच वितरण के लिए इसे गोदाम में रखा गया है. कृषि पदाधिकारी ने बताया की रविवार को जिला से फॉस्फेट की खेप पहुंची थी . रविवार को मजदूर नहीं मिलने से सोमवार को उनकी उपस्थिति में इसे रखा गया है. जरूरतमंद किसानों के बीच इसे शीघ्र वितरित किया जायेगा. कुल 76 बोरी फास्फेट प्रखंड के किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है. जरूरत पड़ने पर इसके बाद भी फॉस्फेट की उपलब्धि होगी. कहा की समय पर किसान इसका उठाव उनसे संपर्क कर करें. इस उर्वरक से खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. खेतो में इसके छिड़काव से पैदावार बढ़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है