राजनीति में फैले प्रदूषण को दूर करना लक्ष्य : कौशल

विश्रमपुर (पलामू) : आजसू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को विश्रमपुर डाकबंगला परिसर में हुआ.अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय मेहता ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष मीर परवेज अख्तर ने किया. सम्मेलन में विश्रमपुर, पांडू, ऊंटारी रोड व नावाबाजार प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मौके पर वरीय नेता सह पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:45 AM

विश्रमपुर (पलामू) : आजसू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को विश्रमपुर डाकबंगला परिसर में हुआ.अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय मेहता ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष मीर परवेज अख्तर ने किया. सम्मेलन में विश्रमपुर, पांडू, ऊंटारी रोड व नावाबाजार प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मौके पर वरीय नेता सह पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में प्रदूषण फैल चुका है, जिसे दूर करना ही उनका व आजसू पार्टी का लक्ष्य है.

झारखंड गठन से लेकर अब तक यहां गंठबंधन की सरकार बनी. बैशाखी के सहारे बनी सरकारें जैसे-तैसे तो चल सकती है, लेकिन दौड़ नहीं सकती. इसी लिए झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की ताकत होते हैं. उनके दम से ही कोई नेता, विधायक व सांसद बनता है.

श्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव-गांव में घर-घर जाकर आजसू की नीति व सिद्धांतों से लोगों को अवगत करायें. सम्मेलन में आजसू के केंद्रीय सचिव सह पलामू जिला प्रभारी हाजी रफीक अनवर, दिलीप चौधरी, इम्तियाज अहमद नाजमी, विकेश शुक्ला, संजय महतो, रामबदन बैठा, सिराज अहमद अंसारी, बसंत विश्वकर्मा, बशिष्ठ मेहता, सुलेमान अंसारी, रवींद्र जायसवाल सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थ़े

Next Article

Exit mobile version