..कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ

..कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ 8 बीएआर 4पी महायज्ञ का उदघाटन करते एसपी, अनुराग शास्त्री व अन्य, 8 बीएआर 3पी कलश यात्रा में शामिल विधायक व अन्य बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय नवाह्न परायण महायज्ञ शुक्रवार से प्रारंभ हुआ. यज्ञ के शुभारंभ के लिए छिपादोहर बैगा टोला स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

..कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ 8 बीएआर 4पी महायज्ञ का उदघाटन करते एसपी, अनुराग शास्त्री व अन्य, 8 बीएआर 3पी कलश यात्रा में शामिल विधायक व अन्य बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय नवाह्न परायण महायज्ञ शुक्रवार से प्रारंभ हुआ. यज्ञ के शुभारंभ के लिए छिपादोहर बैगा टोला स्थित पवित्र कूप से मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक हरिकृष्ण सिंह द्वारा पंडित संतोष पाठक के वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश में जल भरा गया. कलश में जल भर विधायक ने कलश यात्रा में शामिल सभी भक्तों के बीच कलश वितरण किया. इसके बाद गाजे बाजे व भक्ति उदघोष के साथ कलश भ्रमण कराया गया. कलश यात्रा बैगा टोला होते हुए आदर्शनगर,भट्टी मुहल्ला, बाघ टोला बाजार होते हुए यज्ञ स्थल में रखा गया. इसके उपरांत लातेहार पुलिस कप्तान अनुप बिरथरे ने फीता काट कर यज्ञ का शुभारंभ किया.इसके साथ ही पंडित संतोष पाठक व बाहर से आये हुए अन्य विद्वानों के वैदिक मंत्रोचारण के बीच यज्ञ प्रारंभ हुआ.मौके पर स्थानिय विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा की यज्ञ से सुख व समृद्धि आती है. प्राचीन काल से यहां यज्ञ की परंपरा रही है. लातेहार के एसपी ने मौके पर कहा की यज्ञ से मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की यज्ञ का आयोजन होने से लोगों के बीच प्रेम व आपसी भाईचारा का माहौल कायम होता है. कार्यक्रम में पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री, डीएफओ विनय कांत मिश्रा, थाना प्रभारीसंतोष सुमन, समाजिक कार्यकर्ता राजू प्रसाद, अध्यक्ष पंकज गिरि, सुमित कुमार, रितेश कुमार, दुर्गा अग्रवाल, विकास वर्मा, राजेश प्रसाद, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, देवनाथ सिंह, रोशन कुमार, पिंटू अग्रवाल, गोलू अग्रवाल समेत छिपादोहर के कई लोगों ने सहयोग दिया.गौ कथा व प्रवचन प्रारंभनौ दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ होने के साथ ही आज शाम गौ कथा व प्रवचन कार्यक्रम भी प्रारंभ हुआ. वृंदावन से आये हुए पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री ने गौ कथा के माध्यम से समाज में गौ माता की महत्ता पर प्रकाश डाला. इसके अलावा भक्ति मय प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में यज्ञ समिति समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version