आज से लगेगा बिजली बिल वसूली शिविर

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर विद्युतापूर्ति क्षेत्र में सोमवार से पंचायत स्तर पर बिजली बिल वसूली शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है. यह जानकारी मेदिनीनगर विद्युतापूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक सदयचंद्र मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक 20 मई को रेडमा के छेचानी टोला, लातेहार के नवगढ़, तरवाडीह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर विद्युतापूर्ति क्षेत्र में सोमवार से पंचायत स्तर पर बिजली बिल वसूली शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है. यह जानकारी मेदिनीनगर विद्युतापूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक सदयचंद्र मिश्र ने दी.

उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक 20 मई को रेडमा के छेचानी टोला, लातेहार के नवगढ़, तरवाडीह में शिविर लगाया जायेगा. 21 मई को चैनपुर के सेमरा, गढ़वा के तिलदाग व रंका में शिविर लगेगा, जबकि 22 मई को हरिहरगंज में शिविर का आयोजन किया गया है.

इसे लेकर संबंधित इलाकों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. जीएम श्री मिश्र ने बताया कि यह शिविर 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा. उन्होंने कहा कि विभाग यह चाहता है कि व्यवस्था में सुधार हो, आम उपभोक्ताओं को पर्याप्त सुविधा मिले, इसलिए जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया है, उन्हें किस्तों में भी बिल भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है.

यदि इसके बाद भी उपभोक्ता बिल भुगतान में रुचि नहीं लेंगे, तो कनेक्शन हटाने के अलावा विभाग के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता.

Next Article

Exit mobile version