यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है : ऋषिकेश

यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है : ऋषिकेशमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रजवाडीह महावीर मंदिर परिसर में श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का 10 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसे लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी थी. शुक्रवार की सुबह पूजा-अर्चना के बाद पंडित सुवंश पाठक के नेतृत्व में मानस पाठ शुरू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है : ऋषिकेशमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रजवाडीह महावीर मंदिर परिसर में श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का 10 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसे लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी थी. शुक्रवार की सुबह पूजा-अर्चना के बाद पंडित सुवंश पाठक के नेतृत्व में मानस पाठ शुरू किया गया. यज्ञाचार्य हृषिकेश पांडेय ने पूजा संपन्न कराया. यजमान के रूप में अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय मौजूद थे. यज्ञ समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय ने बताया कि रात आठ बजे से मानस कोकिला ऋतभंरा व मानस मणि सुभाष पांडेय का ओजस्वी प्रवचन होगा. इसे सफल बनाने में यज्ञ समिति के मदनमोहन पांडेय, राधाकृष्ण पांडेय, बागेंद्र पांडेय, रतन कुमार पांडेय, सत्यवान पांडेय, सुनील पांडेय, नितीन पांडेय, संतोष पांडेय आदि सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version