ओके..90 प्रतिशत वद्यिालयों में मध्याह्न भोजन बंद

अोके..90 प्रतिशत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंदहैदरनगर प्रखंड में स्कूल चलें चलायें अभियान पर पड़ सकता है असरफोटो:–08एचडीएन01– बीआरसी परिसर का विद्यालय, जहां बंद है मध्याह्न भोजन.हैदरनगर(पलामू). प्रखंड के 66 विद्यालयों में से 52 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन एक माह से बंद है. मध्याह्न भोजन बंद रहने से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अोके..90 प्रतिशत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंदहैदरनगर प्रखंड में स्कूल चलें चलायें अभियान पर पड़ सकता है असरफोटो:–08एचडीएन01– बीआरसी परिसर का विद्यालय, जहां बंद है मध्याह्न भोजन.हैदरनगर(पलामू). प्रखंड के 66 विद्यालयों में से 52 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन एक माह से बंद है. मध्याह्न भोजन बंद रहने से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम हुई है. विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने बताया कि एफसीआइ में चावल उपलब्ध नहीं रहने की वजह से विद्यालयों को चावल उपलब्ध नहीं हो सका है. यही वजह है कि मध्याह्न भोजन बंद कर दिया गया है. इस संबंध में हैदरनगर के बीइइओ विरेंद्र दास से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चावल की आपूर्ति एफसीआइ से की जाती है. चावल जल्द ही सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराया जायेगा. उनसे यह पूछे जाने पर कि मध्याह्न भोजन बंद होने से बच्चों की उपस्थिति कम हुई है. उन्होंने कहा कि इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. उनसे यह कहे जाने पर की एक ओर मध्याह्न भोजन के लिए चावल नहीं है, दूसरी ओर विद्यालय से बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूल चलें चलायें अभियान पर अच्छी खासी राशि खर्च की जा रही है. एक तरफ मध्याह्न भोजन के बंद रहने से बच्चे भाग रहे हैं, दूसरी ओर जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर चावल उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस बीच अभियान भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version