हरे कृष्ण उत्सव में उमडी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्सव का समापन मेदिनीनगर : हरे कृष्ण यूथ फोरम द्वारा पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास में आयोजित तीन दिवसीय हरे कृष्ण उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, शहर के विभिन्न मुहल्लों से श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे. 29 दिसंबर से उत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार की शाम में इसका समापन हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 3:03 AM

उत्सव का समापन

मेदिनीनगर : हरे कृष्ण यूथ फोरम द्वारा पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास में आयोजित तीन दिवसीय हरे कृष्ण उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, शहर के विभिन्न मुहल्लों से श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे. 29 दिसंबर से उत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार की शाम में इसका समापन हुआ.

समापन कार्यक्रम में इस्कॉन के दिल्ली यूनिट से आये डॉ केश्वानंद ने भगवान श्री कृष्ण की भक्ति के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से ही जीवन आनंदमय हो सकता है. भगवान कृष्ण का भक्ति मार्ग सरल व श्रेष्ठ है. संसार के झंझावतों से अलग हटकर मनुष्य अध्यात्मिक जीवन का निर्माण करता है.

इससे मनुष्य के अंदर सोयी हुई चेतना जागृत होती है. मनुष्य के कलुषित विचार शुद्ध होते हैं. उन्होंने कहा कि मानव जीवन का जो उद्देश्य है, उसे हासिल करने के लिए भगवान कृष्ण की भक्ति करनी चाहिए.

कृष्ण की भक्ति के संबंध में श्रवण व कीर्तन करने मात्र से ही मानव मन पवित्र हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि लोग भगवन के नाम का जप करें. कार्यक्रम में डा रवि प्रकाश दास, प्रहलाद प्रियदास, अचिंत्य चेतन्य दास, भक्ति सिद्धांत दास,भरत आदि ने हरिनाम संकीर्तन कर भक्ति का माहौल तैयार किया. इसे सफल बनाने में हरे कृष्ण यूथ के संजय पांडेय, नबलू, अरविंद सिंह, विकास सिंह सहित कई लोग सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version