मेदिनीनगर : मनिका की दो छात्राओं ने मनिका थानेदार मिथिलेश सिंह सहित आठ लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. बुधवार को शहर थाना परिसर स्थित महिला थाना के प्रोबेशनर दुलर चोरे ने दोनों का बयान दर्ज किया. पीड़ित छात्राओं से घटना की पूरी जानकारी ली.
बताया कि पीड़ित छात्राओं का बयान पलामू एसपी के पास भेजा जायेगा. मालूम हो कि पीड़ित छात्राओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंप कर अपनी आप बीती बतायी थी.
साथ ही कार्रवाई करने की मांग की थी. सीएम ने झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा व उपाध्यक्ष मोहम्मद शहनवाज के साथ पलामू एसपी के पास पीड़ित छात्राओं को भेजा. एसपी के निर्देश पर बुधवार को बयान दर्ज किया गया. देर शाम एसपी ने थाना प्रभारी मिथिलेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.
क्या है मामला : पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया है कि 28 दिसंबर को बीमार मां को देखने मेदिनीनगर जा रही थी. दोनों मनिका स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ी थी.
इसी दौरान गोविंद पासवान, बबन पासवान, विकास कुमार, मिथिलेश पासवान, शशिभूषण व छोटू राज उनलोगों के साथ ईल बातें करने लगे. इसी बीच उनके टय़ूशन मास्टर विनोद यादव व चंदन कुमार अल्टो से पहुंचे. पीड़ित छात्राओं ने युवकों की हरकत की शिकायत उनसे की, तो युवकों ने टय़ूशन मास्टर के साथ भी बकझक की. उन्हीं युवकों में से किसी ने फोन कर थाना को सूचना दे दी.
थाना प्रभारी मिथिलेश सिंह जबरन उनलोगों को थाना ले गये. पीड़िता का आरोप है कि अलग कमरे में बैठा कर थानेदार ने पूछताछ के बहाने उनसे छेड़छाड़ व ईल हरकत की. विरोध करने पर टय़ूशन मास्टर विनोद यादव, जो झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं व चंदन कुमार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर दिया. थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित छात्राओं व उनके अभिभावकों से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया गया. छात्राओं ने टय़ूशन मास्टर व चंदन कुमार को निर्देष बताया है.
कोट
चंदन साव व अन्य को हमने जेल भेजा था. उन आरोपियों पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप था. इसी मामले से खिन्न मनिका निवासी महेंद्र ठाकुर व रमेश पासवान ने मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगाया है. दोनों पिछले कई दिनों से नाबालिग किशोरियों को लेकर गायब हैं तथा उनसे अनर्गल बयानबाजी करा कर मामले को दूसरा रंग देना चाहते हैं. मेरे ऊपर लगा छेड़छाड़का आरोप बेबुनियाद है.
मिथिलेश सिंह, थाना प्रभारी, मनिका