पोशाक से एकरूपता आती है : विकास
पोशाक से एकरूपता आती है : विकास फोटो 8डाल पीएच-43कैप्सन-पोशाक देते जिप सदस्य व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर उत्तरी जिला परिषद के सदस्य विकास कुमार उर्फ संटू चौरसिया ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को पोशाक में होने से एकरूपता आती है. श्री चौरसिया मवि नरसिंहपुर में स्कूली बच्चों के बीच पोशाक वितरण करने के बाद बोल […]
पोशाक से एकरूपता आती है : विकास फोटो 8डाल पीएच-43कैप्सन-पोशाक देते जिप सदस्य व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर उत्तरी जिला परिषद के सदस्य विकास कुमार उर्फ संटू चौरसिया ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को पोशाक में होने से एकरूपता आती है. श्री चौरसिया मवि नरसिंहपुर में स्कूली बच्चों के बीच पोशाक वितरण करने के बाद बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्या रूपा कुमारी ने की. मौके पर श्री चौरसिया ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाना चाहती है. शिक्षक भी अपने जिम्मेवारी को ईमानदारी पूवर्क निहर्वन करें. तभी सही रूप से बच्चों को शिक्षा मिलेगी, तो निजी विद्यालयों से सरकारी विद्यालय के बच्चें सभी क्षेत्र में आगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना हक व अधिकार नहीं मिल सकता. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. गरीब के बच्चों को शिक्षा के साथ भोजन भी मिले.