18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा पास कराने से लेकर सेंटर मैनेज कराते हैं प्रशक्षिण केंद्र के अधिकारी

परीक्षा पास कराने से लेकर सेंटर मैनेज कराते हैं प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के क्लर्क भूषण ने पूछताछ में किया स्वीकार भूषण के एकाउंट में मिले करीब 16 लाख रुपये, एकाउंट को किया गया फ्रिज 22 लाख रुपये के बारे में भूषण नहीं दे सका एसीबी के अधिकारियों को जवाब रांची. जमशेदुपर […]

परीक्षा पास कराने से लेकर सेंटर मैनेज कराते हैं प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के क्लर्क भूषण ने पूछताछ में किया स्वीकार भूषण के एकाउंट में मिले करीब 16 लाख रुपये, एकाउंट को किया गया फ्रिज 22 लाख रुपये के बारे में भूषण नहीं दे सका एसीबी के अधिकारियों को जवाब रांची. जमशेदुपर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी आइटीआइ की परीक्षा पास कराने से लेकर सेंटर मैनेज कराने तक का काम करते हैं. सेंटर में परीक्षा के दौरान जो परीक्षक तैनात रहते हैं, उन्हें मैनेज किया जाता है, ताकि परीक्षा में शामिल होनेवाले युवक आराम से पास कर सकें. इस बात का खुलासा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार जमशेदुपर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के क्लर्क भूषण ने शुक्रवार को एसीबी मुख्यालय में अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के दौरान किया है. पूछताछ के बाद भूषण और उसके निजी क्लर्क चंद्रिका भगत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. भूषण ने यह भी बताया है कि इस काम में पूरा रैकेट शामिल है. छात्रों से रिश्वत के रूप में रुपये की जो वसूली होती है, उसका 15 प्रतिशत एक सीनियर अधिकारी को दिया जाता है, बाकी के रुपये नीचे के लोग मिल कर आपस में बांट लेते हैं. भूषण ने पूछताछ में अधिकारी का नाम भी बताया है. हालांकि अभी उसका बयान रिकॉर्ड में नहीं लाया गया है. उससे पूछताछ के दौरान जो जानकारी एसीबी के अधिकारियों को मिली है, उस दिशा में जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के दौरान भूषण के पास से बरामद विभिन्न एकाउंट में करीब 16 लाख मिले हैं. एकाउंट से रुपये की निकासी नहीं हो सके, इसलिए सभी बैंक एकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है. भूषण और उसके घर से छापेमारी के दौरान मिले करीब 22 लाख रुपये के संबंध में उससे पूछताछ हुई. पहले उसने बताया कि उसने रुपये जमीन खरीदने के लिए रखे थे, लेकिन जब उससे गहराई से पूछताछ शुरू हुई, तब उसने अपना बयान बदल लिया. एसीबी के अधिकारी बरामद 22 लाख रुपये को उसकी अवैध कमाई मान कर आगे की जांच कर रहे हैं. जांच में आरोप सही पाये जाने पर उसके खिलाफ अलग से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में केस दर्ज होगा. उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को जमशेदुपर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के क्लर्क भूषण कुमार और निजी क्लर्क चंद्रिका भगत को पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. उन्होंने रिश्वत के रुपये मानगो निवासी रकीब खान से टाटा मोटर्स जमशेदुपर में अप्रेंटिसशिप की परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लिये थे. क्लर्क भूषण की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने जमशेदपुर स्थित उसके फ्लैट में छापा मारा. छापेमारी के दौरान क्लर्क और उसके घर से एसीबी को कुल 22 लाख, विभिन्न बैंकों के एकाउंट और संपत्ति के अन्य दस्तावेज मिले थे. एसीबी के अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि भूषण ने अपने और परिजनों के नाम पर कहां-कहां संपत्ति अर्जित की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें