सरकारी राशि का हो सदुपयोग : प्रमुख
सरकारी राशि का हो सदुपयोग : प्रमुख इंदिरा आवास योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजनफोटो-8 डालपीएच-4कैप्सन-कार्यशाला में बोलते बीडीओपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड परिसर में इंदिरा आवास योजना को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी व बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवी ने कहा कि सरकारी […]
सरकारी राशि का हो सदुपयोग : प्रमुख इंदिरा आवास योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजनफोटो-8 डालपीएच-4कैप्सन-कार्यशाला में बोलते बीडीओपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड परिसर में इंदिरा आवास योजना को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी व बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवी ने कहा कि सरकारी योजनाएं धरातल पर उतरे , इसके लिए सरकारी कर्मियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भी सक्रियता के साथ कार्य करना चाहिए. सरकारी राशि का दुरुपयोग न हो, इसका ध्यान सभी को रखना होगा. देखा यह जाता है कि जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है. बडे लोगों को भी इस योजना का लाभ मिल जाता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कार्यशाला आयोजन के औचित्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है, वह जरूरतमंदों तक पहुंचे. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि जो गलत तरीके से इंदिरा आवास लिए हैं, वैसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. वैसे लोगों पर कार्रवाई भी की जायेगी. ग्रामीण एनामुल अंसारी ने कार्यशाला में कहा कि पहले किस्त की राशि के रूप में उसे 24 हजार रुपया मिला था, आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. लेकिन दूसरे किस्त की राशि के लिए वह पिछले छह माह से प्रखंड व बैंक का चक्कर लगा रहा है, उसे अभी तक अंतिम किस्त की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. इस मौके पर मुखिया अखिलेश सिंह, हितनारायण सिंह, लक्ष्मण मांझी, सरस्वती देवी, पंसस कामता सिंह, पूर्व मुखिया धीरेंद्रनारायण उपाध्याय, पंचायत सेवक राजनाथ तिवारी, राजेश्वर महतो, वशिष्ठ तिवारी, सविंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.