पीके मोहंती व एबी सिंह का शपथ ग्रहण 11 अप्रैल को
पीके मोहंती व एबी सिंह का शपथ ग्रहण 11 अप्रैल को रांची. झारखंड हाइकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश अनंत विजय सिंह व अोड़िशा हाइकोर्ट से स्थानांतरित होकर झारखंड आये न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोहंती 11 अप्रैल को दिन के 9.45 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह श्री सिंह व श्री मोहंती […]
पीके मोहंती व एबी सिंह का शपथ ग्रहण 11 अप्रैल को रांची. झारखंड हाइकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश अनंत विजय सिंह व अोड़िशा हाइकोर्ट से स्थानांतरित होकर झारखंड आये न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोहंती 11 अप्रैल को दिन के 9.45 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह श्री सिंह व श्री मोहंती को शपथ दिलायेंगे. हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद हाइकोर्ट ने शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित की है.