,,मुसलमान विवाह में दहेज लेना बंद करें : कमेटी
,,मुसलमान विवाह में दहेज लेना बंद करें : कमेटीमनिका. मुसलिम महा कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष कौनेन अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रखंड के मुसलमान शादी विवाह में दहेज का लेन देन बंद करें. यह हमारे धर्म के खिलाफ है. अगर समाज का कोई भी व्यक्ति दहेज के लिए जोर जबरदस्ती करें, तो […]
,,मुसलमान विवाह में दहेज लेना बंद करें : कमेटीमनिका. मुसलिम महा कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष कौनेन अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रखंड के मुसलमान शादी विवाह में दहेज का लेन देन बंद करें. यह हमारे धर्म के खिलाफ है. अगर समाज का कोई भी व्यक्ति दहेज के लिए जोर जबरदस्ती करें, तो तुरंत कमेटी के पास इसकी सूचना दें. अगर सत्य पाया गया, तो कमेटी समाज के एेसे लोगों को दंडित करेग.