खुला 60 हजार नियुक्ति का मार्ग

खुला 60 हजार नियुक्ति का मार्ग स्थानीयता को परिभाषित करने से बढ़ी उम्मीद – 18 हजार हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होगी- 7500 पुलिसकर्मी बहाल होंगे सुनील चौधरीरांची : रघुवर सरकार की ओर से स्थानीयता को परिभाषित किये जाने के साथ ही राज्य में 60 हजार पदों पर नियुक्ति का मार्ग खुल गया है. सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

खुला 60 हजार नियुक्ति का मार्ग स्थानीयता को परिभाषित करने से बढ़ी उम्मीद – 18 हजार हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होगी- 7500 पुलिसकर्मी बहाल होंगे सुनील चौधरीरांची : रघुवर सरकार की ओर से स्थानीयता को परिभाषित किये जाने के साथ ही राज्य में 60 हजार पदों पर नियुक्ति का मार्ग खुल गया है. सबसे अधिक 18 हजार हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होगी. करीब 15 हजार पुलिस नियुक्त किये जायेंगे. इनमें 7500 पुलिस की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. लगभग 1568 जीएनएम और एएनएम को भी नियुक्त किया जायेगा. ये तीनों पद जिला स्तर पर राज्य सरकार ने चिह्नित किये हैं. राज्य के विभिन्न विभागों में इस समय करीब 58938 पद रिक्त हैं. इसके लिए नियुक्ति नियमावली तैयार हो रही है. कई विभागों की नियमावली तो बन गयी है. राज्य कर्मचारी आयोग की ओर से 3436 क्लर्क की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. कहां कितनी नियुक्ति (विभागों से मिली सूचना के आधार पर)विभाग®रिक्त पदकृषि विभाग ®1100पशुपालन एवं मत्स्य विभाग ®1026भवन निर्माण विभाग®499मंत्रिमंडल सचिवालय®55राज्यपाल सचिवालय®119निर्वाचन®30निगरानी®87सहकारिता विभाग®846ऊर्जा विभाग®210वित्त विभाग®1858राष्ट्रीय बचत®68खाद्य आपूर्ति®364वन एवं पर्यावरण®2803स्वास्थ्य विभाग ®1568गृह विभाग®15000उद्योग विभाग®1044सांस्थिक वित्त®37श्रम नियोजन®1366खनन एवं भूतत्व®433अल्पसंख्यक कल्याण विभाग®11कार्मिक®998योजना एवं विकास®263राजभाषा विभाग®202राजस्व एवं भूमि सुधार®5228पथ निर्माण विभाग®549ग्रामीण विकास विभाग®2796शिक्षा विभाग®8000पर्यटन विभाग®241परिवहन विभाग®101नगर विकास एवं आवास®1712जल संसाधन विभाग®3888लघु सिंचाई ®2939कला संस्कृति एवं विभाग®133सूचना एवं जनसंपर्क विभाग®662

Next Article

Exit mobile version