कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र शुरू
कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र शुरू कई जगहों पर हो रहा नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ व अनुष्ठानप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू हुआ. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान शुरू किया गया. शक्ति की देवी की आराधना शुरू की गयी. देवी के नव […]
कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र शुरू कई जगहों पर हो रहा नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ व अनुष्ठानप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू हुआ. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान शुरू किया गया. शक्ति की देवी की आराधना शुरू की गयी. देवी के नव रूपों की आराधना नवरात्र में की जाती है. नवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की गयी. कई घरों में अनुष्ठान के दौरान मां दुर्गा सप्तसति का पाठ शुरू किया गया. वहीं जिले के कई क्षेत्रों में श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ की शुरुआत हुई. रामनवमी पूजा के लिए भी अनुष्ठान शुरू किया गया. इस तरह पलामू में चैत्र नवरात्र शुरू होते ही भक्ति की बयार बहने लगी है. शहर से लेकर गांव में नवरात्र के अनुष्ठान में लोग भक्ति भावना के साथ लगे हैं. शुक्रवार को पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. मेदिनीनगर के रेडमा व छहमुहान स्थित काली मंदिर, शास्त्री नगर स्थित देवी मंदिर, बंगीय दुर्गाबाड़ी, हमीदगंज स्थित मां रक्ष्या काली मंदिर, जीएलए कॉलेज बारालोटा स्थित मां अष्टभुजी मंदिर के अलावा महावीर मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं प्रधान डाकघर के समीप महावीर मंदिर में अखंड कीर्तन हुआ. पंचांग के अनुसार नववर्ष की शुरूआत शुक्रवार से हुई. चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा से ही रामनवमी का त्योहार भी शुरू हुआ. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में कई पूजा संघों द्वारा रामनवमी की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार में कई पूजा संघ के लोग सक्रिय हैं.