ओके…उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
अोके…उपायुक्त से कार्रवाई की मांग मेदिनीनगर. झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पलामू उपायुक्त अमित कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महासंघ के छतरपुर इकाई के सचिव प्रियरंजन पाठक कर रहे थे. सदस्यों ने उपायुक्त को बताया कि सडमा स्थित गुलालचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज में शासी निकाय के गठन के मामले की […]
अोके…उपायुक्त से कार्रवाई की मांग मेदिनीनगर. झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पलामू उपायुक्त अमित कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महासंघ के छतरपुर इकाई के सचिव प्रियरंजन पाठक कर रहे थे. सदस्यों ने उपायुक्त को बताया कि सडमा स्थित गुलालचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज में शासी निकाय के गठन के मामले की जांच करने की जरूरत है. छतरपुर एसडीओ ने किसी खास व्यक्ति के लाभ के लिए नियम से हट कर कार्य किया है. गलत तरीके से कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. कॉलेज के पूर्व सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल ने नियम का उल्लंघन करते हुए कॉलेज में नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. इस पर आरडीडीइ के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रोक लगा दी थी. इसके बावजूद कॉलेज के प्राचार्य व अन्य कर्मियों की नियुक्ति की गयी. जैक के सचिव कोे शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव एसडीओ की अध्यक्षता में करना था, लेकिन एसडीओ इस मामले को नौ माह तक तक टालते रहे और अवैध नियुक्ति करने के बाद गलत तरीके से शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव भी किया गया.