लातेहार के दीपक को मिला गोल्ड मेडल

लातेहार के दीपक को मिला गोल्ड मेडल तसवीर- 8 लेट-1- कुलपति से मेडल व प्रमाण पत्र लेते दीपक)लातेहार: जिला मुख्यालय से सटे होटवाग ग्राम के गंगेश्वर प्रसाद यादव व अशोका देवी का पुत्र दीपक यादव को सात अप्रैल को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुलपति एवं विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के हाथों गोल्ड मेडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

लातेहार के दीपक को मिला गोल्ड मेडल तसवीर- 8 लेट-1- कुलपति से मेडल व प्रमाण पत्र लेते दीपक)लातेहार: जिला मुख्यालय से सटे होटवाग ग्राम के गंगेश्वर प्रसाद यादव व अशोका देवी का पुत्र दीपक यादव को सात अप्रैल को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुलपति एवं विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के हाथों गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. दीपक ने मारवाड़ी कालेज से भौतिकी विज्ञान (स्नातक) में 79.5 प्रतिशत अंक ला कर गोल्ड मेडल का हकदार बना. वर्तमान में वह एमएससी (फिजिक्स) की पढ़ाई कर रहा है. दीपक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा गुरुजनों को दिया है. उसकी इच्छा पढ़ लिख कर एक आइएएस अधिकारी बनने की है. होटवाग जैसे संसाधन विहिन गांव से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले दीपक की इस सफलता पर न सिर्फ होटवाग वरन पूरा लातेहार गौरवान्वित हुआ है. दीपक के पिता श्री यादव शहर में स्पोकेन इंगलिश सेंटर के निदेशक हैं.

Next Article

Exit mobile version