..स्वागत समिति का गठन

..स्वागत समिति का गठनलातेहार. सरना समिति, लातेहार की बैठक आदिवासी बासाओड़ा में सचिव बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 10 अप्रैल को आहूत सरहुल परब की तैयारी की समीक्षा की गयी तथा स्वागत समिति का गठन किया गया. इसमें चमरु उरांव, परमेश्वर भगत, विनोद उरांव, हरदयाल भगत, रंथु उरांव, देव कुमार भगत को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

..स्वागत समिति का गठनलातेहार. सरना समिति, लातेहार की बैठक आदिवासी बासाओड़ा में सचिव बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 10 अप्रैल को आहूत सरहुल परब की तैयारी की समीक्षा की गयी तथा स्वागत समिति का गठन किया गया. इसमें चमरु उरांव, परमेश्वर भगत, विनोद उरांव, हरदयाल भगत, रंथु उरांव, देव कुमार भगत को शामिल किया गया है. जबकि पारितोषिक वितरण के लिए खोड़हा चयन समिति मे चमरु उरांव, मंगलदेव भगत, गुजर उरांव, आशा देवी व परमेश्वर भगत को शामिल किया गया है. सरहुल परब में मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान जिला जज राजेश कुमार वैश्य व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला होंगे.

Next Article

Exit mobile version