समस्याओं का निराकरण होगा : डीसी

समस्याअों का निराकरण होगा : डीसी मेदिनीनगर. शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जनसमस्याओं की जानकारी ली गयी. पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए कार्रवाई किया. जनता दरबार में जनवितरण प्रणाली की वितरण व्यवस्था, वृद्धापेंशन, आंगनबाडी केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

समस्याअों का निराकरण होगा : डीसी मेदिनीनगर. शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जनसमस्याओं की जानकारी ली गयी. पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए कार्रवाई किया. जनता दरबार में जनवितरण प्रणाली की वितरण व्यवस्था, वृद्धापेंशन, आंगनबाडी केंद्र में पोषाहार वितरण से जुड़े मामले सामने आये. उपायुक्त ने कई समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉर्ट किया. वहीं कई मामलों में कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को लिखा गया है. जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायत जनवितरण प्रणाली से जुड़े हुए मामले आये थे. तरहसी के सोनपुरवा व हैदरनगर के ग्रामीणों ने डीलर पर समय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया. डीसी ने कहा कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चैनपुर के दर्जनों महिला-पुरुष वृद्धापेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. पाटन व छतरपुर के आंगनबाडी सेविकाओं ने पोषाहार की राशि नहीं मिलने और मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की. डीसी ने कहा कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से बात कर उनके समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version