मनिका में सभी त्योहार सौहार्द्र के साथ मनता है

मनिका में सभी त्योहार सौहार्द्र के साथ मनता हैरामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठकफोटो – 08 मनिका 1 – शांती समिति कि बैठक में उपस्थित लोगमनिका. रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक थाना परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आइएस मो फैज अहमद मुमताज ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मनिका में सभी त्योहार सौहार्द्र के साथ मनता हैरामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठकफोटो – 08 मनिका 1 – शांती समिति कि बैठक में उपस्थित लोगमनिका. रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक थाना परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आइएस मो फैज अहमद मुमताज ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आइएस मो फैज ने कहा मनिका प्रखंड में सभी समुदायों के पर्व व त्योहार को आपसी सौहार्द्र के साथ मनाया जाता है और आने वाले भविष्य में भी एेसी ही स्थिति रहेगी. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि लातेहार जिला ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को मनिका से सीख लेने कि जरूरत है कि कैसे सभी समुदाय के लोग यहां आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाते हैं. थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने कहा कि अब तक मनिका में किसी ऐसी घटना का रिकॉर्ड नहीं रहा है, जिससे आपसी सौहार्द्र बिगड़ जाये. पूर्व जिला परिसद सदस्य रघुपाल सिंह ने कहा कि हम सभी समाज का यह दायित्व है कि किसी भी समुदाय के पर्व को हम आपसी सौहार्द्र में मनाते हैं. इरफान खान ने कहा कि यहां का सभी समुदाय एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते हैं. मौके पर प्रमुख गायत्री देवी, बीडीओ शंकराचार्य समद, सीडीपीओ कमल किशोर सिंह, उप प्रमुख उमेश यादव, धर्मजीत राय, दिनेश राय, कामख्या प्रसाद, पंसस सुखलाल सिंह, दिनेश प्रसाद, नितेश कुमार, तस्लीम अंसारी, सतार अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे. कांग्रेस कमेटी की बैठकफोटो – 08 मनिका 2 – बैठक करते कांग्रेसीमनिका. प्रखंड काग्रेस कार्यालय में कमेटी की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड में व्याप्त पेयजल समस्या पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं के बारे में चर्चा की गयी. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि प्रखंड में चल रहे कई योजनाओं में योजना का बोर्ड नहीं लगा है, जो भ्रष्टाचार का द्योतक है. सभा समाप्ति के बाद विधायक विदेश सिंह व कांग्रेस नेता हाजी याकूब अली की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. चापानल मरम्मत का कार्य शुरूफोटो – 08 मनिका 3 – चापानल की मरम्मत करते लोगमनिका. लातेहार उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की पहल पर मनिका में चापानल मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. कई स्थानों पर विभाग द्वारा मरम्मत कार्य युद्ध गति से किया जा रहा है, लेकिन मरम्मत कर रहे लोगों के अनुसार कई चापानल में पाइप खराब हो चुके हैं, जिससे मरम्मत नहीं हो पा रही है. लोगों ने उपायुक्त को इस कार्य के लिए काफी सराहना की है तथा जल्द ही पाइप उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे अन्य चापानल भी मरम्मत हो सके.

Next Article

Exit mobile version