ओके…नव वर्ष पर निकली प्रभातफेरी
अोके…नव वर्ष पर निकली प्रभातफेरी फोटो-सैकत 2 नेट : प्रभातफेरी में शामिल शिक्षक व विद्यार्थी.मेदिनीनगर. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2073 के आगमन पर शहर में कई कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली. सुबह 6.30 बजे विद्यालय परिसर प्रभातफेरी निकाली गयी, जो सार्जेंट मेजर मोड़, साहित्य […]
अोके…नव वर्ष पर निकली प्रभातफेरी फोटो-सैकत 2 नेट : प्रभातफेरी में शामिल शिक्षक व विद्यार्थी.मेदिनीनगर. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2073 के आगमन पर शहर में कई कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली. सुबह 6.30 बजे विद्यालय परिसर प्रभातफेरी निकाली गयी, जो सार्जेंट मेजर मोड़, साहित्य समाज चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अस्पताल रोड हमीदगंज होते हुए प्रभातफेरी वापस हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व विद्यार्थी लोगों को नववर्ष की शुभकामना दे रहे थे और राजा विक्रमादित्य का जयघोष कर रहे थे. प्रभातफेरी समापन के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक के संस्थापक डॉ केशवबलिराम हेडगेवार की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित कुमार साहू, उप प्रधानाचार्य विनय पांडेय, शिक्षक धनंजय सिंह, अशोक मिश्रा, अखिलेश विश्वकर्मा, विश्वनाथ तिवारी, विद्यार्थी अमृतांशु अमिकर ने विचार व्यक्त किये.