ओके…वद्यिार्थियों ने निकाली शोभायात्रा
अोके…विद्यार्थियों ने निकाली शोभायात्रा पांकी(पलामू). नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पांकी के बच्चों द्वारा बैनर के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा विद्यालय परिसर से चल कर बाजार बस्ती होते हुए पुन: विद्यालय परिसर पहुंची, जहां विद्यालय के सचिव केदार पांडा ने भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण […]
अोके…विद्यार्थियों ने निकाली शोभायात्रा पांकी(पलामू). नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पांकी के बच्चों द्वारा बैनर के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा विद्यालय परिसर से चल कर बाजार बस्ती होते हुए पुन: विद्यालय परिसर पहुंची, जहां विद्यालय के सचिव केदार पांडा ने भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल केसरी ने कहा कि हर वर्ष विद्यालय परिवार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष के रूप में मनाते हैं. इसी दिन हमारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक के डॉ केशवबलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था. उसी दिन से यह परंपरा चला आ रहा है. मौके पर आचार्य विनय कुमार, रविभूषण, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, रागिनी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.