जनमुद्दों को दबा रही है सरकार : मनोज
जनमुद्दों को दबा रही है सरकार : मनोज मेदिनीनगर. झाविमो के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि रोड जाम व धरना-प्रदर्शन करने पर सरकार ने जो नियम बनाया है कि इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों का नुकसान होने पर कानूनी सजा का नियम सरकार बना रही है. सरकार ऐसा कानून लाकर जनहित […]
जनमुद्दों को दबा रही है सरकार : मनोज मेदिनीनगर. झाविमो के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि रोड जाम व धरना-प्रदर्शन करने पर सरकार ने जो नियम बनाया है कि इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों का नुकसान होने पर कानूनी सजा का नियम सरकार बना रही है. सरकार ऐसा कानून लाकर जनहित के मुद्दों को दबाने का प्रयास कर रही है. श्री गुप्ता छहमुहान पर झाविमो द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे. संचालन सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष आशिष सिन्हा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार हिटलर शाही कर रही है. सरकार को यह कानून को हटाना होगा, नहीं तो झाविमो आंदोलन करेगा. अनुसूचित जाति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभात भुइयां ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती है. सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया जाता है. केंद्रीय सदस्य मुरारी पांडेय ने कहा कि सरकार के खिलाफ विपक्ष विरोध न करें, ऐसा कानून लाकर सरकार लोकतंत्र का गला घोंटना चाहती है. मौके राजन मेहता, संजर नवाज, दिलीप शुक्ला, पप्पू मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










