ओके..मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है : डॉ मेहता
अोके..मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है : डॉ मेहताकैप्शन : उदघाटन करते अध्यक्ष.पांकी(पलामू). गरीब, गुरबा पैसा के अभाव में इलाज करने नहीं जा पाते हैं. इसलिए मोरचा द्वारा पांकी विधानसभा के सभी प्रखंड मुख्यालय पर समय-समय पर विभिन्न रोगों का इलाज व दवा के लिए नि:शुल्क स्वासथ्य शिविर सह मुफ्त दवा वितरण किया जायेगा. उक्त […]
अोके..मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है : डॉ मेहताकैप्शन : उदघाटन करते अध्यक्ष.पांकी(पलामू). गरीब, गुरबा पैसा के अभाव में इलाज करने नहीं जा पाते हैं. इसलिए मोरचा द्वारा पांकी विधानसभा के सभी प्रखंड मुख्यालय पर समय-समय पर विभिन्न रोगों का इलाज व दवा के लिए नि:शुल्क स्वासथ्य शिविर सह मुफ्त दवा वितरण किया जायेगा. उक्त बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के प्रमुख डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे पांकी बाजार परिसर में नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर के उदघाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. स्वास्थ्य शिविर में रामप्यारी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रांची के जाने-माने हड्डी विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव व उनके सहयोगी द्वारा हड्डी रोग, नस, गठिया व अन्य हड्डी नस से संबंधी नि:शुल्क जांच कर दवा वितरण किया गया. इस मौके पर डॉ मेहता ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है. हमारा प्रयास है कि दिल्ली, मुंबई से विभिन्न गंभीर बीमारियों के नामी चिकित्सकों को इस विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों में बुला कर सुविधा दी जाये. शिविर में 200 मरीजों का इलाज किया गया. इस मौके पर अजीत गुप्ता, पंकज कुमार, राहुल कुमार, अोंकारनाथ जायसवाल, संतु सिंह, अनुज कुमार, राधिका भुइयां सहित अन्य लोग उपस्थित थे.