.. नव संवत्सर 2073 के स्वागत में शोभायात्रा

.. नव संवत्सर 2073 के स्वागत में शोभायात्रा फोटो फाईल :8चांद1 : शोभा यात्रा में शामिल लोगप्रतिनिधिचंदवा. विवेकानंद किशोर संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार की सुबह स्थानीय मेन रोड से नव संवत्सर 2073 के स्वागत में शोभायात्रा निकाली गयी. झंडे-पताके के साथ निकली शोभा यात्रा पूरे शहर समेत आस-पास के मुहल्ले का भ्रमण किया. लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

.. नव संवत्सर 2073 के स्वागत में शोभायात्रा फोटो फाईल :8चांद1 : शोभा यात्रा में शामिल लोगप्रतिनिधिचंदवा. विवेकानंद किशोर संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार की सुबह स्थानीय मेन रोड से नव संवत्सर 2073 के स्वागत में शोभायात्रा निकाली गयी. झंडे-पताके के साथ निकली शोभा यात्रा पूरे शहर समेत आस-पास के मुहल्ले का भ्रमण किया. लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे. लोगों ने एक-दूसरे को नये वर्ष तथा नवरात्र की शुभकामनाएं दीं. शोभा यात्रा में उत्कर्ष पांडेय, पप्पू सिंह, प्रभुदयाल प्रसाद, मोहिनिश कुमार, दीपक कुमार, आदर्श रविराज, राजेश प्रसाद के अलावा बाल श्रृष्टि उच्च विद्यालय के बच्चे व गणमान्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version