सड़क दुर्घटना में घायल
सड़क दुर्घटना में घायल लातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित मननचोटाग निवासी स्व उमेश प्रसाद का पुत्र संजय प्रसाद गुप्ता एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जानकारी के अनुसार डुरुआ बाजारटांड़ की ओर से एक कार निकल रही थी इसी क्रम में संजय मोटरसाइकिल से कार में जा टकराया. उसका लातेहार में प्राथमिक […]
सड़क दुर्घटना में घायल लातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित मननचोटाग निवासी स्व उमेश प्रसाद का पुत्र संजय प्रसाद गुप्ता एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जानकारी के अनुसार डुरुआ बाजारटांड़ की ओर से एक कार निकल रही थी इसी क्रम में संजय मोटरसाइकिल से कार में जा टकराया. उसका लातेहार में प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया.